हिमालय प्रहरी

यामाहा ने भारत में लॉन्च की चार नई बाइक्स, जानें क्या हैं खूबियां और क्या होगी कीमत

खबर शेयर करें -

जापान की दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी यामाहा की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक्स को लॉन्च किया गया है। इन बाइक्स को मौजूदा बाइक्स के अपडेटिड वर्जन के तौर पर लाया गया है। हम इस खबर में सभी नई बाइक्स की जानकारी देने के साथ ही इसकी कीमत की जानकारी भी आपको दे रहे हैं।

एफजेडएस वर्जन 4.0

कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स के नए वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। एफजेडएस की चौथी पीढ़ी को भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें कंपनी ने 149 सीसी फ्यूल इंजेक्टिड इंजन दिया है। बाइक में कई नई खूबियों को जोड़ा गया है। इसमें कंपनी ने ज्यादा रोशनी देने वाली नई हेडलाइट को दिया है जिसके साथ एलईडी फ्लैशर्स को भी दिया गया है। नई एफजेडएस में कंपनी ने ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ ही नई एलसीडी स्क्रीन भी दी है जिसमें वाई कनेक्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। स्क्रीन पर ही आपको मोबाइल कनेक्शन का स्टेटस, बैटरी स्टेटस, काल अलर्ट्स और एसएमएस अलर्ट भी मिल जाएंगे। इसके साथ ही इसमें नया थ्री डी एमबलम, बेहतर एलईडी टेल लैंप, एबीएस, 140 एमएम का रियल रेडियल टायर, आरामदायक टू-लेवल सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फ्यूल कंजम्प्शन चेक, मेंटिनेंस रिकमेंडेशन, रैंकिंग, रेव डैशबोर्ड की जानकारी को मोबाइल पर देखा जा सकता है। इस बाइक को मैटेलिक ग्रे, मैजेस्टी रेड, मैटेलिक ब्लैक जैसे रंगों के साथ 1.27 लाख रुपये (दिल्ली) की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है, वहीं एफजेड एफआई वर्जन-3 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये रखी गई है।

एफजेड एक्स

कंपनी ने एफजेड सीरीज की नई एक्स बाइक को भी लॉन्च किया। इस बाइक को उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो छोटे-छोटे ब्रेक के दौरान कम दूरी की यात्रा करना पसंद करते हैं। बाइक का डिजाइन रेट्रो बाइक्स की तरह रखा गया है और इसमें 149 सीसी फ्यूल इंजेक्टिड इंजन दिया है। बाइक में भी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें यमाहा मोबाइल कनेक्ट, गोल्डन कलर्ड अलॉय व्हील्स, ब्राइट एलईडी टाइप टर्न इंडीकेटर्स, बाई-फंक्शन एलईडी हेडलाइट्स के साथ डीआरएल, एलईडी टेललाइट, मेटल टैंक कवर, मेटल साइड कवर, एलसीडी मीटर, मेटल अंडर काउल, टू-लेवल सीट, मोबाइल चार्ज करने के लिए पावर सॉकेट, कॉल अलर्ट, एसएमएस और ई-मेल अलर्ट, एप कनेक्टिविटी स्टेटस, फोन बैटरी लेवल स्टेटस जैसे फीचर्स है। इसके अलावा फ्यूल कंजम्प्शन चेक, रैंकिंग, लास्ट पार्किंग लोकेशन, मॉलफ्ंक्शन नोटिफिकेशन, मेंटिनेंस रिकमेंडेशन, रेव डैशबोर्ड की जानकारी को मोबाइल पर देखा जा सकता है। बाइक में टैलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ फ्रंट फोर्क बूट्स दिए हैं। बाइक को डॉर्क मैट ब्लू ( 1.37 लाख रुपये-दिल्ली), मैट कॉपर, मैट ब्लैक (1.36 लाख रुपये-दिल्ली) की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

एमटी-15

युवाओं को आकर्षित करने के लिए यामाहा ने एमटी-15 को अपडेट के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका दूसरा वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। नई एमटी-15 में 155 सीसी इंजन के साथ वीवीए तकनीक दी गई है। साथ में ड्यूल चैनल एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एलईडी टर्न इंडीकेटर्स, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, यूनी-लेवल सीट के साथ ग्रैब बार, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच, एडवांस फुली डिजिटल एलसीडी मीटर जैसे फीचर्स को दिया गया है। इन फीचर्स के अलावा वाई कनेक्ट एप के जरिए फ्यूल कन्जम्प्शन ट्रैकर, लास्ट पार्किंग लोकेशन, रेव डैशबोर्ड, मेंटिनेंस रिकमेंडेशन, मालफंक्शन नोटिफिकेशन, रैंकिंग आदि को देखा जा सकता है। बाइक को कायन स्ट्रॉम, मैटेलिक ब्लैक डीलक्स, रेसिंग ब्लू, आइस-फ्लूओ वरमिलियन जैसे रंगों के साथ 1.68 लाख रुपये दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

रेसिंग पसंद करने वालों को नई आर15 का तोहफ

यामाहा के मुताबिक रेसिंग उनके डीएनए में है। कंपनी ने चौथी पीढ़ी की आर-15 और नई आर15-एम को लॉन्च किया है। नई आर15 में 155 सीसी इंजन के साथ वीवीए तकनीक दी गई है। कंपनी ने नई आर15 एम को कलर्ड टीएफटी मीटर के साथ लॉन्च किया है। इसमें भी एलईडी फ्लैशर्स, स्पेशल सीट, 140 एमएम सुपर वाइड रेडियल रियर टायर, लाइट वेट 141 किलोग्राम, एल्यूमीनियम की स्विंग आर्म, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, क्विक शिफ्टर सिस्टम, एयरोडाइनैमिक डिजाइन, वाई कनेक्ट के साथ कई फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है। आर15-एम की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये के साथ खरीदा जा सकता है। आर15 के फोर्थ वर्जन के रेसिंग ब्लू कलर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.86 लाख रुपये है। डार्क नाइट की कीमत 1.82 लाख रुपये और मैटेलिक रेड की कीमत 1.81 लाख रुपये रखी गई है।

Exit mobile version