हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड : 17 अगस्त तक प्रदेश भर में जमकर बरसेंगे मेघ, रक्षाबंधन तक खूब भिगोने वाली ही बारिश

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं. आज पूरे उत्तराखंड को बादल भिगोएंगे. मौसम विज्ञान केंद्र ने जो अनुमान जारी किया है, उसके अनुसार उत्तरकाशी से लेकर पिथौरागढ़ तक भारी बारिश होगी. इस दौरान बादल भी जोरदार ढंग से गरजेंगे. बिजली चमकने का अलर्ट भी जारी किया गया है.

उत्तराखंड को इस बार रक्षाबंधन तक सावन खूब भिगोने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 अगस्त तक प्रदेश भर में जमकर बारिश होगी।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने 17 अगस्त तक प्रदेश भर में भारी से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।

लैंडस्लाइड की भी आशंका: इसके साथ ही मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन की आशंका जताई है. भूस्खलन से नेशनल हाईवे और राजमार्गों पर कटान भी हो सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश, लैंडस्लाइड, जल भराव के कारण कहीं-कहीं कुछ दिनों के लिए बिजली और पानी जैसी मूलभूत चीजों की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. मौसम विभाग ने बिजली चमकने की स्थिति में सावधान रहने को कहा है. उनको आशंका है कि बिजली गिरने के दौरान जानमाल का नुकसान हो सकता है.

Exit mobile version