हिमालय प्रहरी

कल काशीपुर के रामलीला ग्राउंड में सजेगा श्री खाटू श्याम जी का भव्य दरबार, महासंकीर्तन महोत्सव के आयोजन की तैयारीयो में जुटा श्री लखदातार सेवा दल

खबर शेयर करें -

कल खाटूश्याममय दिखेगा काशीपुर

राजू अनेजा,काशीपुर।कल काशीपुर क्षेत्र पूरी तरह खाटू श्याममय नजर आयेगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। जी हां श्री लखदातार सेवा दल काशीपुर द्वारा प्रथम महासंकीर्तन महोत्सव का आयोजन मंगलवार 10 सितंबर को रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में सायं 06 बजे से किया जाएगा जिसमें गदरपुर के जितेन्द्र दुबे दिल्ली की सोनी सिस्टर्स और बाजपुर के गोपाल कृष्ण पाली अपनी सुमधुर आवाज में श्री खाटू श्याम जी के मनमोहक भजन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए वरुण दीक्षित, अंकुर शर्मा, सुधीर शर्मा,राजू तोमार , कृष्णा दीक्षित, श्रित शर्मा, रोमिल बिंदल, नितिन गुप्ता, उपदेश शर्मा, राघव बिंदल, प्रियांक अग्रवाल,प्रवीन दीक्षित, राकेश वर्मा आशीष शर्मा व विक्रम सिंह भरपूर मेहनत करते हुए तैयारियों में जुटे हैं।

Exit mobile version