हिमालय प्रहरी

काशीपुर पहुंचे जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने उपजिलाधिकारी कार्यालय व तहसील  का किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। काशीपुर पहुंचे
जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने उपजिलाधिकारी कार्यालय व तहसील  का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायालय में वादों की जानकारी लेते हुए पुराने वादों को त्वरित तारीखें लगाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी न्यायालय वाद पंजिकाओं का परीक्षण किया तथा पंजिकाओं का उचित रख रखाव के निर्देश दिए। उन्होंने वादों की सुनवाई को ऑनलाइन अपडेट कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिए। उन्होंने तहसील के निरीक्षण के दौरान भूलेख, 176 , 143 के मामले के मामलों की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व वसूली में मुख्य देयक व विभिन्न देयकों की जानकारी ली व पंजिकाओं का निरीक्षण कर राजस्व वसूली के लक्ष्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बड़े बकायेदारों से कड़ाई से वसूली करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि न्यायालय में 143 के कुल वाद 347 पंजीकृत है, 108 वाद विचाराधीन है । बाकी वादों का निस्तारण कर दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि काशीपुर में प्राधिकरण महायोजना लागू है इसलिए भूमि 143 को ध्यान से करें।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व बार के अधिवक्ताओं के साथ एसडीएम व तहसील कार्यालयों के पुनःनिर्माण के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर व सिंचाई विभाग डाक बंगले की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी व तहसील कार्यालयों के साथ ही कोषागार, रजिस्ट्रार कार्यालय व अधिवक्ताओं के चैम्बर भी एक साथ बनाये जाएंगे, इस हेतु उन्होंने अपर जिलाधिकारी को जल निगम से बहुमंजिला भवन की डीपीआर बनवाने के निर्देश मौके पर दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय एक छत के के नीचे होने से स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधियों व अधिवक्ताओं को लाभ मिलेगा। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ चिन्हित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी/प्रशासक नगर निगम काशीपुर ने नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया साथ ही नगर निगम के कार्यों की जानकारियाँ ली। उन्होंने नगर आयुक्त व उप नगर आयुक्त को नगर की सफाई के साथ ही जल भराव क्षेत्रों में पैनी नजर रखने व नालियो की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम काशीपुर के अंतर्गत लीगेसी वेस्ट व फ्रेश कूड़े के निस्तारण की जानकारियां ली व मृत पशुओं के डिस्पोजल हेतु कारकश प्लांट हेतु भूमि चिन्हित कर डीपीआर बनवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनसमस्याएं भी सुनी।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय,नगर आयुक्त विवेक राय,उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा,तहसीलदार पंकज चंदोला सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Exit mobile version