हिमालय प्रहरी

किच्छा सड़क हादसा: मृतकों की संख्या हुई चार

खबर शेयर करें -


किच्छा: किच्छा सड़क हादसे में एक और घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई है जिसके बाद दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 4 हो गई है।
बता दे कि सोमवार की रात को किच्छा के बसंत गार्डन निवासी जगदीश गोयल की पुत्री की गदरपुर में विवाह था। विवाह समारोह से रॉकी गोयल पुत्र सुरेंद्र गोयल, अनिता पत्नी मदन गोपाल, कुसुमलता पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा, मंजू पत्नी जगदीश व निर्मला देवी पत्नी सुरेंद्र गोयल कार द्वारा वापस आ रहे थे। मंगलवार सुबह कार मॉर्निंग वॉक कर रहे एफसीआई में कार्यरत चरन सिंह आयु 40 पुत्र तेज सिंह निवासी किशनपुर किच्छा को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। और कार चरन सिंह को कुचलते हुए कई बार कलाबाजी खाते हुए खाई में पलट गई। दुर्घटना में चरन सिंह के साथ ही कार सवार कुसुमलता पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा उम्र 55 वर्ष, निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा, मंजू पत्नी जगदीश उम्र 62 वर्ष निवासी बसंत गार्डन किच्छा की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग घायल हो गए थे। जिनका रुदपुर अस्पताल में उपचार चल रहा था। इस दौरान उपचार के दौरान एक और महिला ने दम तोड़ दिया है। जिसके बाद मृतकों की संख्या चार हो गयी है।

Exit mobile version