हिमालय प्रहरी

बड़ी खबर – नगला बाईपास पर नही मिली अनुमति, रुदपुर रोड पर बनेगा टोल प्लाजा

खबर शेयर करें -


लालकुआं: राष्ट्रीय राजमार्ग 109 रुद्रपुर काठगोदाम पर बरेली रोड नगला बाईपास के पास प्रस्तावित टोल प्लाजा अब रुदपुर रोड पर बनेगा। वन विभाग से अनुमति मिलने तक वहां पर अस्थाई टोल प्लाजा बनाया जाएगा।
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन रुद्रपुर काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का टोल प्लाजा बरेली रोड के नगला बाईपास पर प्रस्तावित किया था। जिसके लिए एनएचएआई द्वारा वन विभाग से भूमि अधिग्रहण के लिए पत्राचार किया था। लेकिन उस स्थान पर हाथी कॉरिडोर होने के चलते वन विभाग द्वारा टोल प्लाजा के लिए भूमि अधिग्रहण की अनुमति नहीं दी गई । जिसके बाद अब एनएचएआई ने नगला बाईपास से रुद्रपुर मार्ग पर किलोमीटर 61 पर टोल प्लाजा बनाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए एनएचएआई को फिर से वन विभाग से भूमि अधिकरण की प्रक्रिया करनी होगी। एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश शर्मा ने बताया कि वन विभाग से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में काफी समय लग सकता है। इसलिए एनएचएआई सड़क बनने के बाद वहां पर पहले अस्थाई रूप से टोल प्लाजा का निर्माण करेगी। वन विभाग से अनुमति मिलने पर वहां पर स्थाई टोल प्लाजा का निर्माण कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग मैं लालकुआं के मुक्तिधाम से बाईपास के बीच में वन विभाग द्वारा हाथी कॉरिडोर चिन्हित किया गया है, जिस कारण वहां पर फिलहाल हाईवे निर्माण में भी रोक लगी हुई है।

Exit mobile version