हिमालय प्रहरी

महाशिव रात्रि – हरिद्वार में जूना, अग्नि, आहवान व किन्‍नर अखाडे के संतो ने किया स्नान

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार में तमाम अखाड़ों के संतों ने स्नान किया । इस दौरान अखाड़ों में तमाम धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही भगवान भोले की पूजा अर्चना की गई।
गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर हरि की नगरी हरिद्वार पूरी तरह से हरि मय हो गया। घंटे घड़ियाल की आवाज व भोले के जयकारों के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। तमाम मंदिरों में सुबह से ही जल चढ़ाने वालों की लंबी कतारें लग गई। जबकि सभी घाटों में स्नान करने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान जूना अखाडे, अग्नि, आहवान और किन्‍नर अखाडे के संतो ने भी स्नान कर भगवान शंकर की आराधना की।

Exit mobile version