हिमालय प्रहरी

मौसम अलर्ट – आज उत्तराखंड के पांच जनपदों में ओलावृष्टि की चेतावनी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी :  मौसम विभाग देहरादून ने मंगलवार को गढ़वाल मंडल के 3 व कुमाऊं मंडल के 2 जनपदों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। जबकि पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी में 2.5 एमएम से 15.5 एमएम बारिश और हिमपात की संभावना भी जताई गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के तहत राज्य के पांच जिलों में मंगलवार को मौसम में बदलाव व ओलावृष्टि की बात कही गई है। जिसमें गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून और कुमाऊं मंडल के नैनीताल व बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों मैं ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और नैनीताल जिले के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हो सकती है। बता दें कि फरवरी माह में मौसम पल-पल रंग बदलना है कभी गर्मी तो कभी ठंड के बढ़ रही है। मौसम के मिजाज से अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है।

Exit mobile version