हिमालय प्रहरी

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन

खबर शेयर करें -


लालकुआं। बाल विकास परियोजना द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत यहां अंबेडकर पार्क प्रांगण में जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत गोदभराई एंव स्वच्छता किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम सराहनीय है जिसका लाभ गरीब वर्ग की मातृशक्ति को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कोरोना वारियर्स है उनका समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं ने घरेलू हिंसा को लेकर अपनी बात रखी। जिस पर मौजूद अतिथियों ने निस्तारण के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर कुसुम टोलिया, जानकी उपाध्याय, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी राजू नबियाल, सभासद धन सिंह बिष्ट, योगेश उपाध्याय, दीपक बत्रा, हेमंत पांडे, रंजू देवी, सरोज, जया पाण्डे, सरोजनी जोशी, सरनजीत कौर, सीमा, पूजा जोशी, तुलसी पंत, गीता चौधरी सहित भारी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।

Exit mobile version