हिमालय प्रहरी

सुर्खियां बन रहा है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का एक और बयान 

खबर शेयर करें -

देहरादून: आए दिन सुर्खियों में रहना उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की आदत सी हो गई है। फटी जींस के बयान के बाद मचे बबाल से उनका पीछा छुटा भी नही था कि मुख्यमंत्री रविवार को एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए है।

रविवार को रामनगर में अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम रावत ने लॉकडाउन काल के समय सरकार द्वारा बांटे गए अनाज को लेकर एक बयान दे दिया है। जिसमे उन्होंने सरकार द्वारा बांटे गए चावल को लेकर बयान दिया है। कहा कि लोगों में सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन को लेकर जलन हो रही है की दो सदस्य वालों को 10 किलो वह 20 सदस्य वालों को एक क्विंटल राशन क्यों दिया जा रहा है। भैया इसमे दोष किसका है उसने 20 बच्चे पैदा किए आपने दो ही बच्चे पैदा किए। उसको एक कविंटल राशन मिल रहा है उसमें जलते वाली क्या बात कहा से आ गई। अपने बयान के दौरान सीएम ने किसी भी धर्म या जाति का नाम नहीं लिया।

वायरल हुए इस वीडियो में मुख्यमंत्री श्रीनगर के कॉलेज का किस्सा भी सुनाते हुए देखे जा रहे हैं जिसमें वह लड़कियों के शॉर्ट्स के ऊपर बातें करते सुनाई दे रहे हैं। फटी जींस के बयान के विवादों से अभी मुख्यमंत्री उबर भी नहीं पाए थे कि रविवार को रामनगर में दिए गए इस बयान ने उनको फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

Exit mobile version