हिमालय प्रहरी

इंटक ने एडीएम कार्यालय के बाहर धरना दे रहे श्रमिकों को दिया समर्थन

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: हरिद्वार की सत्यम ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से निकाले गए श्रमिकों का एडीएम कार्यालय के बाहर चल रहा आंदोलन जारी है। श्रमिकों का कहना है कि जब तक उनकी बहाली होने के साथ ही रुका हुआ वेतन नहीं मिल जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा।
बुधवार को इंटक के युवा महानगर अध्यक्ष मोनिक धवन के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर श्रमिकों के आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उनके हर जायज कदम पर साथ खड़े हैं। इस दौरान श्रमिकों का कहना था कि उन्हें कंपनी द्वारा बेवजह 2017 में निकाल दिया था। तब से उन्हें ना तो काम दिया जा रहे हैं और ना ही उनका रुका हुआ वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर समर्थन देने वालों में महानगर अध्यक्ष युवा इंटक व अतिरिक्त अध्यक्ष मुख्य संगठक कांग्रेस सेवा दल महानगर हरिद्वार
मोनिक धवन, महानगर अध्यक्ष नीलम शर्मा, प्रदेश सचिव लक्ष्मी मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष बीना कपूर, प्रदेश अध्यक्ष इंटक मंजू रानी, अमन समेत कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version