हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड : यहां सुबह एक घंटे के अंदर दो बार भूकंप के हल्के झटके किए गए महसूस, दूसरे झटके में सहमे लोग

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार सुबह एक घंटे के अंदर दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। फिलहाल, अभी तक भूकंप से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

जिला आपदा प्रबंधन केंद्र प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7:41 बजे आए भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 मापी गयी। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र ज़मीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में, बिंदु अक्षांश 30.73 उत्तरी, देशांतर 78.46 पूर्वी में था। इसके बाद सुबह करीब 8:18 बजे दोबारा भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गयी।

भूकम्प का केंद्र बिंदु तहसील भटवाड़ी के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में उत्तरी अक्षांश 30.85 और पूर्वी देशांतर 78.60 में था। जिले में मनेरी, तहसील भटवाड़ी, डुंडा कुछ क्षेत्र में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। किसी प्रकार की क्षति की खबर नहीं है।

दूसरे झटके में सहमे लोग

दूसरी बार आए भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग डर की वजह से अपने घरों से बाहर निकल आए और वरूणावत पर्वत के भूस्खलन संभावित क्षेत्र से पत्थर भी गिरने लगे। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को जिले के सभी क्षेत्रों से इस संबंध में जानकारी लेने को कहा है। भूकंप के झटकों से 1991 के विनाशकारी भूकंप की यादें भी ताजा हो गयीं, जब 6.6 तीव्रता के भूकंप में उत्तरकाशी में जानमाल का भारी नुकसान हुआ था।

Exit mobile version