हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड : शख्स की बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी, तफ्तीश शुरु

खबर शेयर करें -

देहरादून में एक शख्स की बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामला मोहनी रोड का है। पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश शुरु कर दी है।

बताया जा रहा है कि मोहिनी रोड में एक शख्स ने अपने घर में नजीबाबाद के रहने वाले अशरफ को किराएदार के तौर पर रखा था।

अशरफ के कमरे का दरवाजा 24 तारीख से बंद था। गुरुवार को यानी 29 तारीख को मकानमालिक को कमरे से बदबू आती महसूस हुई। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो एक बोरे में बंद अशरफ की लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पूछताछ शुरु कर दी है।

पुलिस अशरफ से मिलने आने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि किसी विवाद में अशरफ की हत्या कर दी गई और लाश को बोरे में भर कर कमरा बाहर से बंद कर दिया गया।

Exit mobile version