हिमालय प्रहरी

हाइवे में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ट्रेक्टर के नीचे दबा चालक

खबर शेयर करें -

लालकुआं : शांतिपुरी क्रशर में उपखनिज उतारकर आ रहा ट्रैक्टर ट्राली टायर फटने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग में पलट गया। जिससे चालक टै्रक्टर के नीचे फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को बमुश्किल निकालकर 108 द्वारा हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गुरुवार की देर सांय को बिंदुखत्ता के संजय नगर गौला गेट निवासी चालक रंजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह टै्रक्टर संख्या यूके04सीबी – 7076 से शांतिपुरी क्रशर में उपखनिज उतारकर वापस आ रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग में सुभाष नगर वैरियर के पास टै्रक्टर टायर फटने से पलट गया। और चालक रंजीत ट्रक के नीचे ही फंस गया। राहगीरों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को बमुश्किल बाहर निकालकर 108 के माध्यम से हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा। जहां गंभीरावस्था में उसका उपचार किया जा रहा है।

Exit mobile version