हिमालय प्रहरी

ऋषिकेश से हल्द्वानी को लाखों की कीमत का लीसा तस्करी करते हुए काशीपुर में 2 लोग गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

काशीपुर: पुलिस ने लाखों की कीमत के लीसे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को यह सफलता वाहन चेकिंग के दौरान मिली. दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है. एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया.

बता दें कुंडेश्वरी चौकी पुलिस देर शाम रामनगर रोड स्थित केलामोड़ पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान कैंटर वाहन संख्या UK14 CA1661 रामनगर की तरफ जा रहा था. तभी पुलिस ने उसे रोक कर गाड़ी की तलाशी ली. तलाशी में गाड़ी में 270 कनस्तर लीसा बरामद हुआ. इस दौरान पुलिस ने मौके पर कैंटर से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया. दोनों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम मनोज सिंह निवासी मकान नम्बर 215, बिठौरिया नंबर 1 ब्लॉक के पास थाना मुखानी नैनीताल और गौरव चंद्र निवासी वार्ड नंबर 14 इंदिरा नगर थाना हल्द्वानी हाल देवलचौड़ हल्द्वानी जिला नैनीताल बताया.

पुलिस ने दोनों के कब्जे से 270 कनस्तर लीसा भी बरामद किया. एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया दोनों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 26/52 फॉरेस्ट एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी यह लीसा ऋषिकेश से हल्द्वानी लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया 270 कनस्तर लीसा की कीमत साढ़े 6 लाख आंकी गयी है.

Exit mobile version