हिमालय प्रहरी

कपकोट में खाई में गिरी ऑल्टो कार, तीन की मौत, एक महिला लापता वहीं चकराता में खाई में गिरी ऑल्टो

खबर शेयर करें -

बागेश्वर के कपटकोट में बुधवार देर शाम एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई. इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को देर से मिली. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया. बागेश्वर के कपकोट इलाके के बदियाकोट में यह हादसा हुआ. एसडीआरएफ की टीम ने इस दुर्घटना स्थल से तीन बॉडी को बरामद किया है. एक शख्स अभी भी लापता है.

ऑल्टो कार हादसे में 3 लोगों की मौत, महिला लापता: जानकारी के अनुसार सायं 5:30 बजे एक ऑल्टो कार बदियाकोट से सोराग की तरफ आ रही थी. कार में 04 लोग (02 पुरुष, 02 महिला) सवार थे. ग्राम तीख के समीप पिंडर नदी में खाई की तरफ गड्ढे की ओर अनियन्त्रित हो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिला पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से हादसे में मृत 03 लोगो के शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया. दुर्घटना के बाद से एक महिला अभी लापता है. महिला की SDRF टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है. वाहन सवार लोगों के नाम इस प्रकार हैं-

बागेश्वर में हादसे का शिकार हुए लोगों के नाम

चकराता में खाई में गिरी ऑल्टो: वहीं तीसरी दुर्घटना जनपद देहरादून के चकराता क्षेत्र में एक ऑल्टो वाहन के खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई है. सूचना के बाद एसडीआरएफ टीम एडिशनल उप निरीक्षक मनीष चौहान के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरकर ऑल्टो वाहन तक टीम ने पहुंच बनाई. ऑल्टो में 07 लोग सवार थे. सभी को स्ट्रेचर की मदद से घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाला गया. इसके बाद वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर उचित उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया. बताया जा रहा है कि सभी लोग हरियाणा के यमुनानगर से नया साल का जश्न मनाने के लिए यहां पहुंचे थे.

Exit mobile version