हिमालय प्रहरी

कालाढूंगी : कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बैरक में फंदे से लटकता मिला शव

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बैलपड़ाव में आईआरबी के हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पूरे मामले में पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों सौंप दिया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है. सिपाही का शव आईआरबी की बैरक में फंदे से लटकता मिला.

पुलिस घटना के पीछे का कारण जानने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि मूल रूप से नानकमत्ता ऊधमसिंहनगर के असली मिक्ल निवासी 52 वर्षीय कैदी राणा बैलपड़ाव स्थित आईआरबी में बीते एक साल हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे. मंगलवार को साथियों ने कैदी राणा को आईआरबी की सी कंपनी की इमारत की छत के सहारे रस्सी से लटकता पाया. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और इसकी सूचना परिजनों को दी.

पुलिस की पूछताछ में राणा के साथी कुछ खास जानकारी नहीं दे सके. साथी जवानों के अनुसार कैदी सिंह राणा मिलनसार व्यक्ति थे. एक बेटी की शादी हो चुकी है. चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सके.

Exit mobile version