हिमालय प्रहरी

काशीपुर : केलाखेड़ा पीएचसी में प्रसव के लिए आई महिला ने इलाज नहीं मिलने के कारण अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को दिया जन्म

खबर शेयर करें -

काशीपुर: उत्तराखंड की धामी सरकार ही भले ही राजनेतिक मंचों पर प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दावा करती हो लेकिन लेकिन उधम सिंह नगर के एक सरकारी अस्पताल में उन तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है. मामला काशीपुर का है, जहां केलाखेड़ा पीएचसी में प्रसव के लिए आई महिला ने इलाज नहीं मिलने के कारण अस्पताल के गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.

दरअसल, केलाखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज तड़के नूरी नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी के लिए लाया गया था. अस्पताल में मौजूद नर्स ने महिला के पेट में बच्चा उल्टा बताते बाजपुर के सरकारी हॉस्पिटल रेफर करने की बात कही. महिला के परिजन उसको अस्पताल के गेट तक ही लेकर पहुंचे कि डिलीवरी अस्पताल के गेट पर ही हो गई. मोहल्ले की महिलाओं ने गेट पर ही उसका प्रसव कराया. उसके बाद केलाखेड़ा नगर पंचायत चेयरमैन अकरम पठान धरने पर बैठ गए. उनके घरने के बाद उनकी कुछ मांगे मान ली गई हैं.

उधम सिंह नगर के डिप्टी सीएमओ तपन शर्मा ने बताया की जैसे ही उन्हें मामले की सूचना मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति को जाना. मामले के बाद स्टॉफ नर्स का ट्रांसफर कर दिया है, आगे की आर्रवाई जांच के बाद की जाएगी.

Exit mobile version