हिमालय प्रहरी

काशीपुर के महापौर पद पर निर्वाचित होने के बाद दीपक बाली ने पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा का लिया आशीर्वाद

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। चुनावी महासंग्राम में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल को 4970 वोटो से पराजित कर नगर निगम काशीपुर के महापौर पद पर निर्वाचित हुए दीपक बाली ने  पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा को चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम कैंपस में आयोजित सार्वजनिक झंडा रोहण कार्यक्रम में पहुंचे नवनिर्वाचित महापौर दीपक बाली ने चुनावी रण में सारथी के रूप में चुनावी वैतरणी को पार लगाने  वाले पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा को चरण स्पर्श कर उनका आभार प्रकट किया तथा काशीपुर के समग्र  विकास और यहां की देवतुल्य जनता के सपनों को पूरा करने  का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान नवनिर्वाचित महापौर दीपक बाली ने कहा कि जिन उम्मीदों के साथ काशीपुर की जनता ने उन्हें महापौर के पद पर बिठाया है उनकी कसौटी पर खरा उतरते हुए काशीपुर को एक मॉडल शहर के रूप में परिवर्तित करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

 

 

Exit mobile version