हिमालय प्रहरी

काशीपुर में चुनावी बिसात बिछने से पहले इन दिग्गजो ने अपनी अपनी पार्टी से सिंबल के लिए की अपनी दावेदारी, वहीं अन्य दलों के अलावा कई निर्दलीय भी चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा,काशीपुर। प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने के बाद काशीपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी दावेदारी पेश करते हुए चुनावी रण में दो-दो हाथ आजमाने का मन बना लिया है। जिसमें भाजपा और कांग्रेस के अलावा सपा और बसपा से भी दावेदारों ने मेयर का चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
जिसमें  अगर भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो भाजपा से काशीपुर के करीब आधा दर्जन दिग्गजों ने हाई कमान को अपनी अपनी दावेदारी पेश करते हुए मेयर की सीट बीजेपी की झोली में डालने का दावा किया है जिसमें विगत 10 वर्षों से मेयर का पद संभाल रही उषा चौधरी के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली,राम मल्होत्रा और गुरविंदर सिंह चंडोक का नाम सुर्खियों में है। वहीं कांग्रेस पार्टी की बात की जाए तो  पिछले चुनाव में अपना भाग्य आजमा चुकी मुक्ता सिंह के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप सहगल, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष  प्रभात साहनी,इंदु मान, अर्पित मेहरोत्रा, अरुण चौहान, उमेश जोशी ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की है।इधर सपा से बीना किशोर और बसपा से शमसुद्दीन, हसीन खान व डॉ एम ए राहुल चुनावी रण में दो दो हाथ करने के लिए तैयार है। कुल मिलाकर इस बार सामान्य सीट होने के बाद जिसे भी टिकट मिलेगा मुकाबला रोमांचक होगा अब देखने वाली यह बात है कि किसको अपनी पार्टी से मौका मिलता है और कौन निर्दलीय रूप से अपना भाग्य आजमाता है यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है। कुल मिलाकर इस बार काशीपुर की जनता किसी ऐसे युवा को ही काशीपुर के मेयर पद पर देखना चाहती है जो काशीपुर के विकास को बुलंदियों तक पहुंच सके और आने वाले भविष्य में काशीपुर उत्तराखंड का सबसे बड़े मॉडल के रूप में उभर सके।
Exit mobile version