पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
इस पत्र के जरिए उन्होंने बलात्कार के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलपन बंद्योपाध्याय ने इस बारे में जानकारी दी है।
ममता बनर्जी ने पत्र में क्या लिखा ?
सीएम ममता बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा, ‘देश भर में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कई मामलों में बलात्कार के साथ हत्या भी की जाती है। यह देखना भयावह है कि देश भर में हर दिन लगभग 90 बलात्कार के मामले सामने आते हैं। यह समाज और राष्ट्र की आस्था और अंतरात्मा को झकझोरता है। इसे समाप्त करना हम सभी का कर्तव्य है ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें।’
कर दी ये 3 मांग
उन्होंने लिखा, इस तरह के गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को एक सख्त केंद्रीय कानून के माध्यम से व्यापक रूप से संबोधित करने की आवश्यकता है, जो ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर सजा का प्रावधान करता है। प्रस्तावित कानून में ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए फास्ट-ट्रैक की स्थापना पर भी विचार किया जाना चाहिए।
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम को लिखे पत्र में तीन मांगें कीं। पहली मांग- ऐसे जघन्य और क्रूर अपराधों को रोकने के लिए सख्त कानून की जरूरत है। दूसरी मांग- फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की जल्द सुनवाई हो। तीसरी मांग- 15 दिनों के भीतर ट्रायल पूरा किया जाए। कोलकाता रेप और मर्डर केस पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (22 अगस्त 2024) को बंगाल पुलिस को फटकार लगाई। कोर्ट ने देशभर में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं और नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें