
credit: third party image reference
यदि आप भी फ्रॉड कॉल (धोखाधड़ी कॉल) से परेशान हैं तो अब Google आपकी सहायता करेगा। Google ने मंगलवार को अपने नए फ़ीचर Verified Calls की घोषणा की है, जो ऐसे सभी फ्रॉड कॉल पर लगाम लगाएगा। इतना ही नहीं, Google का सत्यापित कॉल TrueCaller ऐप को भी कड़ी टक्कर देगा। Google ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।
वास्तव में, Google की सत्यापित कॉल आपको कॉल करने वाले की पहचान दिखाएगी। सत्यापित कॉल फीचर को पहले भारत, जेसन, मैक्सिको, स्पेन और अमेरिका में जारी किया जा रहा है। इसके बाद अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।
कैसे काम करेगा
आपको बता दें कि यह Google फोन ऐप का हिस्सा बनाया गया है। इस फीचर का लाभ ये होगा कि यूजर्स को पहले ही पता चल जाएगा कि कौन कॉल कर रहा है, कॉल करने का कारण क्या है। इसके साथ ही नंबर पर लोगो भी नजरअंदाज करेगा। इस फीचर के आने से फ्रॉड कॉल करने वालों पर लगाम लगेगी। व्यवसाय का सत्यापित पट्टा भी Google की ओर से वेरीफाइ किए गए नंबरों पर नजर रखेगा।
TrueCaller को एपिसोड की टक्कर मिलेगी
बता दें कि इस बार कॉल की पहचान के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा TrueCaller का प्रयोग किया जाता है। वहीं, Google के नए फीचर से TrueCaller ऐप को कड़ी चुनौती मिलेगी। Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि यूजर्स को इसका बहुत लाभ मिलेगा। किसी तरह के बिजनस कॉल आने पर यूजर्स को नजर लग जाएगी कि कौन और क्यों कॉल किया जा रहा है।
इनबिल्ड फीचर होगा
Google सत्यापित कॉल भी TrueCaller की तरह ही वर्कफ़्लो करेगा। लेकिन, इसकी खास बात यह होगी कि यह अलग से डाउनलोड नहीं करेगा। Google ने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि हिंदी व स्कैम कॉल हिंदुस्तान में भी एक बड़ी समस्या है। गूगल का वेरिफाइड कॉल्स फीचर रोलआउट यूजर फ्रॉड कॉल करने वालों की समस्या से निजात दिलाएगा। इस तरह की सुविधा के अतिरिक्त मुख्य विचार फोन कॉल धुंध से सामना के लिए है।