हिमालय प्रहरी

गौला व नंधौर नदी में आज रविवार से इस सत्र के खनन की हुई शुरुआत, गौला के छह गेट व नंधौर के 2 गेटों से खनन निकासी शुरू

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – गौला व नंधौर नदी में रविवार से इस सत्र के खनन की शुरुआत हो जाएगी। पहले दिन गौला के छह गेट व नंधौर के 2 गेटों से खनन निकासी शुरू होगी। इसके बाद गौला व नंधौर के सभी गेटों से खनन निकासी शुरू की जाएगी।

गौला में नियमानुसार 1 अक्तूबर से खनन शुरू होता है जो 31 मई तक चलता है। लेकिन इस बार गौला में पानी, धर्मकाटों के संचालन के टेंडर समय से नहीं हो पाने के चलते खनन शुरू करने का मामला जनवरी तक खिसक गया। गौला के 11 गेटों से डंपर से खनन होता है। इन 11 गेटों में करीब 7452 डंपर का रजिस्ट्रर हैं। हर साल डंपर मालिकों को इन डंपरों से खनन करने के लिए इनका इंश्योरेशन व फिटनेश के बाद री- रजिस्ट्रेशन करना होता है। निगम के अधिकारियों के मुताबिक गौला में खनन को लेकर अभी तक 1200 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। नंधौर के 6 गेटों में 3 हजार से ज्यादा वाहन रजिस्टर हैं। यहां अभी मात्र 150 बाहन ही खनन के लिए उतरने को पूरी तरह से तैयार है।

20 से 25 रुपये कुंतल का मिलेगा फायदाः भवन निर्माण करने वालों को गौला में खनन शुरू होने से थोड़ी राहत मिलेगी। जानकारों का कहना है कि गौला से मिलने वाला रेता करीब 90 रुपये कुंतल है जो निर्माण स्थल तक पहुंचने पर 110 रुपये कुंतल हो जाता है। गौला का रेता, बजरी 90 रुपये कुंतल में निर्माण स्थल पर पहुंच जाएगा

यूपी-बिहार से पहुंचे मजदूरः गौला में खनन करने के लिए यूपी- बिहार से काफी संख्या में मजदूर पहुंचते हैं। इन मजदूरों का पहुंचना शुरू हो चुका है। गौला मजदूरों के ठेकेदार सूर्ज प्रताप ने बताया कि खनन खुलने की सूचना देर से मिली।

गौला के यह गेट खुलेंगे-

1- शीशमहल गेट, 2- राजपुरा गेट, 3- आंवला चौकी गेट, 4- गोरापड़ाव गेट, 5- बेरीपड़ाव गेट, 6- हल्दूचौड़ गेट।

नंधौर के यह गेट खुलेंगे खनन को-

1- कड़ापानी, 2- एमबीआर

Exit mobile version