![]()
राजू अनेजा,लाल कुआं। लाल कुआं नगर पंचायत सीट पर कांग्रेस से पहले भाजपा ने अपने पत्ते खोलते हुए प्रेमनाथ पंडित को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है वही टिकट मिलने के बाद प्रेमनाथ पंडित ने भारी मतों से जीत हासिल कर हर हाल में अध्यक्ष पद की यह सीट पार्टी की झोली में डालने का वादा किया है। इधर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमनाथ पंडित को टिकट मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।
टिकट मिलने के बाद हिमालय प्रहरी से मुखातिब होते हुए भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि लाल कुआं की जनता ने उन्हें अगर आशीर्वाद दिया तो वह लाल कुआं के विकास के लिए दिन रात एक कर देंगे।
उन्होंने कहा कि लाल कुआं में डिग्री कॉलेज ट्रांसपोर्ट नगर ग्रीन पार्क जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान कर प्रत्येक वार्ड में जनता दरबार लगाकर जनता की प्रत्येक समस्याओं को दूर करने का भरसक प्रयास करेंगे।