हिमालय प्रहरी

देवभूमि में भाकियू नेता राकेश टिकैत की कृषि कानून के खिलाफ यलगार

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: आज सोमवार को कृषि कानूनों के विरोध में रुद्रपुर में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें भाकियू नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए यहां उन्होंने प्रदेश के समस्त किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन का मकसद किसी सरकार को बदनाम करना नहीं है बल्कि यह केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध है इसलिए इन तीनों कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए साथ ही भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा विलेज टूरिज्म पॉलिसी पर काम करने से उत्तराखंड का किसान और देवभूमि पहाड़ का किसान बचेगा जिस तरह हमारी देवभूमि पर किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहां कई दिक्कतों से गुजरते हैं उनको अपनी एमएसपी तक नहीं मिल पाती है जैसे कि अनाज फल सब्जी इत्यादि का उचित मूल्य नहीं मिल पाता यही मुख्य कारण है कि जो पहाड़ के किसान लगातार पलायन कर रहे हैं समस्त कार्यक्रम के दौरान पंजाबी गायक रूपेंद्र होंडा ने भी अपने गीत सुना कर किसानों के प्रति अपना समर्थन दिया और उनके गीत में पहाड़ी संस्कृति की झलक भी दिखी साथ ही उत्तराखंड के कई किसान छोलिया नृत्य के साथ प्रायोजित कार्यक्रम में पहुंचे वही श्रमिक संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कई श्रमिक ढोल नगाड़े लेकर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ मैदान में समस्त किसानों को अपना समर्थन देने पहुंचे

Exit mobile version