हिमालय प्रहरी

नव वर्ष के शुभ अवसर पर श्री बालाजी मुक्तिधाम मंदिर में 31 दिसंबर को माता की चौकी का आयोजन, माता की चौकी के बाद विशाल भंडारे का भी होगा आयोजन

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा ,काशीपुर। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर श्री बालाजी दरबार सेवक समिति द्वारा मां भगवती की विशाल चौकी का आयोजन किया जाएगा तथा इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

श्री बालाजी दरबार सेवक समिति के सेवादार मनोज सेठी ने  उक्त जानकारी देते हुए बताया  काशीपुर  क्षेत्र में सुख समृद्धि के लिए श्री बालाजी मुक्तिधाम मंदिर जसपुर खुर्द काशीपुर में दिनांक 31 दिसंबर को नव वर्ष के  शुभ अवसर पर समिति द्वारा  सायं 8:00 बजे  मां भगवती की विशाल चौकी का आयोजन किया जाएगा जिसमें दुर्गा जागरण मंडली द्वारा आकर्षक झांकियो के साथ माता रानी के मीठे-मीठे भजनों का गुणगान किया जाएगा जिसके उपरांत स्तुति तथा भोग के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा उन्होंने काशीपुर की सभी धर्म प्रेमी जनता को मैया रानी की चौकी में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर  प्रसाद ग्रहण करने का आह्वान किया है।
Exit mobile version