नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं की ओर से तल्लीताल से वाहन रैली के माध्यम से उन्हें कार्यक्रम स्थल पंत पार्क मल्लीताल लाया गया. जहां उन्होंने स्वर्गीय पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को प्रोत्साहित करने के लिए कैलाश रेंज के पर्वतरोहण के अभियान का फ्लैग ऑफ भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक अरब की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
इन प्रोजेक्ट में नैनीताल की बाजारों का कुमाउंनी शैली में सुदृढ़ीकरण, बलियानाला ट्रीटमेंट समेत अन्य कार्य प्रमुख हैं. वहीं, उन्होंने नैनी झील के चारों और विद्युत लाइनों को भूमिगत करने, पाषाण देवी मंदिर के समीप हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षात्मक कार्य करवाने, कैंची धाम में पर्यटक सुविधाएं बढ़ाने की घोषणा की.
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा जितनी भी घोषणाएं अभी तक की गई हैं, उन सभी को धरातल पर उतारा जाएगा. उन्होंने कहा जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए सरकार ने एक व्यवस्था के तहत अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कोरोना काल में बेरोजगार लोगों को उनकी सरकार ने आर्थिक मदद पहुंचाने का काम किया है.
प्रीतम सिंह पवार के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. जिससे प्रेरित होकर लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा अब कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें