हिमालय प्रहरी

पीएम मोदी : ‘मां का अपमान बर्दाश्त नहीं, शिव का भक्त हूं, जहर पी जाता हूं’

खबर शेयर करें -

दरांग, असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने पूर्वोत्तर दौरे के तहत असम पहुंचे, जहाँ उन्होंने दरांग में करीब 18,530 करोड़ रुपए की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।


‘मां का अपमान बर्दाश्त नहीं, शिव का भक्त हूं, जहर पी जाता हूं’

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह उनका पहला असम दौरा है और माँ कामाख्या के आशीर्वाद से इस मिशन को बड़ी सफलता मिली। उन्होंने कहा, “मुझे कितनी भी गालियां दी जाएं, फर्क नहीं पड़ता। मैं भगवान शिव का भक्त हूं और सारा जहर पी जाता हूं। लेकिन जब माँ का अपमान होता है, या देश के महान सपूतों का अपमान होता है, तो वह मैं सहन नहीं कर सकता।”


भूपेन हजारिका को ‘नाचने-गाने वाला’ कहने पर कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया, तो कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा था कि मोदी “नाचने-गाने वालों” को यह सम्मान दे रहे हैं। उन्होंने इसे असम और पूर्वोत्तर के लोगों का अपमान बताया, जिसे भाजपा कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। पीएम ने 1962 के चीन युद्ध का जिक्र करते हुए पंडित नेहरू के उस समय के बयान को भी याद किया और कहा कि उस बयान ने पूर्वोत्तर के लोगों के दिलों में गहरे घाव दिए थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार असम के विकास और पूर्वजों के सपनों को पूरा करने में पूरी तरह जुटी हुई है।

Exit mobile version