फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव गंडेवड़ा निवासी अकबर के बेटे मुंतसर की बरात देहरादून के लिए रात के वक्त रवाना हो रही थी। इस दौरान गांव निवासी दो युवक कार की सनरूफ खोलकर आतिशबाजी कर रहे थे। अचानक आतिशबाजी की चिंगारी कार के अंदर गिर गई। कार में भारी मात्रा में पटाखे रखे थे, जिन्होंने आग पकड़ ली। इस अग्निकांड में कार बुरी तरह जल गई। इसी दौरान इस घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। तेजी के साथ यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोगों का कहना है कि आतिशबाजी के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं दोनों घायलों युवकों का उपचार कराया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें