महाराष्ट्र में सियासी तूफान बढ़ता ही जा रहा है. एकनाथ शिंदे ने सीम उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और गुवाहाटी में बैठे-बैठे ही सियासी दांव खेल रहे हैं. इन सबके बीच अचानक महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड संक्रमित हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. कोश्यारी के अस्पताल में भर्ती होना, महाराष्ट्र सरकार के लिए खतरा और बढ़ा सकता है. फिलहाल कोश्यारी को एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. हालांकि गवर्नर कोश्यारी की तबीयत फिलहाल कैसी है, उनको कोविड के कितने गंभीर या सामान्य लक्षण हैं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
ठाकरे की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा है गदगद
महाराष्ट्र में इस वक्त उद्धव ठाकरे की सरकार मुश्किल में दिख रही है तो वहीं भाजपा के खेमे में खुशी की लहर है. देवेंद्र फडणवीस कभी सीएम बनते-बनते रह गए थे, जब शिवसेना ने महाविकास अघाड़ी को स्वीकार कर सरकार बनाई थी और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनाए गए थे. इसके बाद भाजपा इस सियासी दर्द से कराह उठी थी. अब शिवसेना के वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे ने बागी रुख अपना लिया है और शिवसेना और निर्दलीय मिलाकर 40 विधायक के साथ बड़ा दावा पेश करने वाले हैं. इस बीच भाजपा ने अपने सभी विधायकों को आज शाम तक मुंबई पहुंचने का निर्देश दिया है.
सीएम ठाकरे ने बाकी बचे विधायकों को होटल पहुंचाया
उधर, इन सबके बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने बाकी बचे अपने विधायकों को मुंबई के होटल में पहुंचा दिया है, क्योंकि एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों को साथ लाने का दावा बार-बार दोहराया है, जिसे लेकर उद्धव सरकार पर खतरा लगातार मंडरा रहा है. जानकारी मिल रही है कि दोनों तरफ से मान मनौव्वल की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन फिलहाल कोई कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है.
शिंदे जिद पर अड़े-NCP के साथ गठबंधन नहीं मंजूर
शिवसेना से बगावत करने वाले नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उन्होंने अभी तक शिवसेना नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा कि मैं बालासाहेब के हिंदुत्व और विचारधारा पर चल रहा हूं और शिवसेना का सच्चा सेवक हूं. वहीं शिवसेना के बागी विधायकों ने भी कहा है कि हम सभी एकनाथ शिंदे के साथ हैं. हमें राष्ट्रवादी कांग्रेस, एनसीपी नहीं पसंद है और उनके साथ गठबंधन हमें मंजूर नहीं है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें