हिमालय प्रहरी

महिला पंजाबी सभा ने गरीब बच्चों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाते हुए उन्हें गर्म कपड़े वितरित किये

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,काशीपुर। पहाड़ों में हुई बरसात के दौरान अचानक मौसम में हुए बदलाव से क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम आदमी का जीना मुहाल हो रहा है ऐसे में महिला पंजाबी सभा द्वारा गरीब व असहाय बच्चों को गर्म कपड़े वितरित कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटने का कार्य किया है।

क्षेत्र में होने वाले तमाम सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले  महिला पंजाबी महासभा द्वारा शुक्रवार को रघुनाथ रायगंज प्राथमिक स्कूल कचहरी रोड काशीपुर में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए इस दौरान महिला पंजाबी महासभा के  पदाधिकारीयो ने बताया कि समय-समय पर  महिला पंजाबी सभा द्वारा क्षेत्र में तमाम धार्मिक व सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाता है तथा गरीबों की मदद के लिए तत्परता के साथ मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए जाते हैं। जिसके अंतर्गत आज महिला पंजाबी सभा द्वारा गरीब व असहाय बच्चों को गरम स्वेटर वितरित कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया गया है। इस अवसर पर सरोज शर्मा , जोगिंदर चांदी नीलम छाबड़ा सोना सेठी मधु शर्मा मंजू शर्मा दीप्ति चुग राधा माटा कीर्ति खरबंदा मंजू गुजराल सुनीता छाबड़ा रजनी सेठी अंकित दुआ आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version