देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में UKSSSC पेपर लीक विवाद मामले के बीच सरकार अहम फैसला ले सकती है. साथ ही सरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अटकी भर्ती परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग व अन्य भर्ती संस्थाओं से कराने को लेकर भी निर्णय ले सकती है.
इसके अलावा कैबिनेट के समक्ष भू-कानून पर समिति की सिफारिशों को रखा जा सकता है. वहीं, निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लॉजिस्टिक पॉलिसी और उत्पादों के GI टैग के लिए बोर्ड के गठन का प्रस्ताव भी कैबिनेट बैठक में रखे जाने की संभावना है. बैठक समाप्ति के तुरंत बाद सचिवालय मीडिया सेंटर में ब्रीफिंग होगी.
बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समूह ‘ग’ की लटकी हुई परीक्षाओं को लेकर बड़ा बयान दिया था. सीएम धामी ने कहा था कि वो युवाओं के रोजगार ब्रेक नहीं लगने देंगे. ऐसे में UKPSC से परीक्षा कराने पर सहमति बन गई है और आगामी कैबिनेट की बैठक में इस मामले में कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा.
ऐसे में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में इसको लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि 8 से 10 हजार रिक्त पदों पर भर्तियां होनी है. लोक सेवा आयोग अभी तक ‘क’ और ‘ख’ के पदों पर भर्ती परीक्षा कराता है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें