हिमालय प्रहरी

मोदी सरकार ने किया बंपर भर्तियों का ऐलान तो कांग्रेस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया कि सोशल मीडिया में हो गए ट्रोल

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली। कांग्रेस समेत देश के तमाम राजनीतिक दलों के लिए मानों एक बेरोजगारी एक ऐसा पसंदीदा मुद्दा है जिसे वो अक्सर भारतीय जनता पार्टी पर हमला करने के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं। विपक्षी नेताओं द्वारा अक्सर इस मुद्दे को भुनाया जाता रहा है। खासकर चुनाव जैसे वक्त में तो विपक्ष इसी के सहारे अपनी पार्टी के लिए सियासी रोटियां सेकने लगते हैं। ऐसे में अब केंद्र की मोदी सरकार ने ऐसा फैसला ले लिया है जिससे विपक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल यानी 2023 तक सरकारी नौकरियां देने का बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इस अभियान के तहत दिसंबर 2023 तक केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद अब कांग्रेस समेत देश के तमाम विपक्षी दल को झटका लगना तो स्वाभाविक है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से तो पीएम मोदी के इस फैसले को लेकर प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नई सरकारी नौकरियों पर दिए गए निर्देश को लेकर मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है, ‘इसे कहते हैं नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, इस देश में 50 साल की सबसे भयंकर बेरोजगारी है। 75 साल में सबसे निचले पायदान पर रुपया गिरकर 78.28 प्रति डॉलर हो गया है। इस देश में 28 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं। इस देश में प्रजातंत्र और संविधान को बुलडोजर के नीचे रौंद दिया गया है। अब ट्विटर-ट्विटर खेलकर प्रधानमंत्री हम सबको कितनी देर तक भटकाएंगे।’

हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का बयान उन्हीं पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया लोग सुरजेवाला के इस बयान पर उनकी और कांग्रेस पार्टी की ही धज्जियां उड़ा रहे हैं।

Exit mobile version