गर्व का विषय
शेरे कश्मीर इंडोर स्टेडियम श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में
12वी सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2024 में
न्यू लाइट स्कूल श्री नानकमत्ता साहिब की राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुष्का राणा एवं हरमनदीप कौर ने प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अनुष्का राणा ने
1स्वर्ण एवं1कांस्य पदक के साथ टोटल 2 बहुमूल्य पदक जीतकर स्कूल एवं प्रदेश का नाम रोशन किया
इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक मलूक सिंह खिडा, प्रधानाचार्यो डॉ बलजीत कौर, कोच किशन सिंह चौहान
एवं सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों को विजय होने पर बधाई दी एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना दी ।
राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा, अनुष्का – हरमनदीप ने जीते पदक
![](https://himalayaprahari.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241122-WA0003.jpg)