हिमालय प्रहरी

लालकुआं : भरी दोपहर टेंपो चालकों एवं ठेले व्यवसाईयों में हुआ खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों से कुछ युवक चोटिल

खबर शेयर करें -

लालकुआं। स्थानीय रेलवे स्टेशन तिराहे में आड़े-तिरछे खड़े होने वाले ऑटो, विक्रम और ई- रिक्शा के चलते रोजाना विवाद एवं झगड़ा होना अब आम बात हो गयी है, रविवार की दोपहर टेंपो चालकों एवं ठेले व्यवसाईयों में हुए खूनी संघर्ष में कई युवक चोटिल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे रेलवे स्टेशन तिराहे पर बरेली वाली ट्रेन आने के दौरान तमाम ऑटो विक्रम और ई-रिक्शा वालों ने अपने वाहन आड़े-तिरछे लगा दिए थे, इसी बीच उनकी उक्त तिराहे पर फल एवं मूंगफली का व्यवसाय करने वाले ठेली वालों से बहस हो गई, और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया।

इसके बाद जिसके हाथ में जो आया उसने सामने वाले पर प्रहार कर दिया, जिसमें कई युवकों के सिर एवं कई के चेहरों पर गंभीर चोट आने से दो युवक लहूलुहान हो गए, जबकि अन्य कई युवकों को गुम चोट आई है। लगभग आधे घंटे तक चली मारपीट की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला, तथा दोनों पक्षों को कोतवाली ले जाकर मामले की जांच की।

बाद में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया। स्टेशन तिराहा और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन के समीप रेल गाड़ियों के आवागमन के दौरान भारी भीड़ होने के चलते दुर्घटनाओं का गंभीर खतरा बना हुआ है, परंतु अब तक पुलिस प्रशासन की नजर इस ओर नहीं गई है, जिसके चलते कभी भी कोई गंभीर अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है।

Exit mobile version