राजू अनेजा, लाल कुआं। अभी प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव का बिगुल भी नहीं बजा है और यहां आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। यहां बात की जा रही है प्रदेश में हॉट सीट रही लाल कुआं विधानसभा की जिसका सरताज बनने का सपना दिल में संजोए हुए विभिन्न दलों के युवा नेता क्षेत्र में होने वाले प्रत्येक सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं यही नहीं बल्कि क्षेत्र वासियों के सुख दुख में शामिल होकर उनके दिलों में अपनी जगह भी बना रहे हैं जिसमें भाजपा के युवा नेता दीपेंद्र कोश्यारी की बात की जाए तो बहुत ही कम समय में दीपेंद्र पार्टी के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्र के युवाओं में अपनी अच्छी पकड़ बनाते दिखाई दे रहे हैं वही पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के भतीजे के साथ ही मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ गहरी नजदीकियों से दीपेंद्र ने क्षेत्र वासियों के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली है। जिसका भविष्य में उन्हें भरपूर लाभ मिलता दिखाई दे रहा है।वही हाल ही में विधानसभा में हुए एक आयोजन के दौरान सांसद अजय भट्ट एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा दीपेंद्र की करी गई तारीफ ने युवा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी को भविष्य में सियासी पिच का बल्लेबाज साबित कर दिया है।इधर अचानक लाल कुआं विधानसभा में दीपेंद्र की बढ़ती लोकप्रियता से घबराए पार्टी के अन्य नेता हाई कमान के आगे अपना दुखड़ा रोता दिखाई दे रहे है। भले ही अभी 2027 दूर हो परंतु लाल कुआं विधानसभा में दीपेंद्र की दस्तक सियासी हलकों में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। अब यह त आने वाला समय ही बताएगा कि आगामी 2027 में लाल कुआं का सरताज कौन बनेगा?
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें