हिमालय प्रहरी

लालकुआ : जिस नैया को अपने ही छेद करने में तुले हो उस नैया को कैसे पार लगाओगे प्रेम

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,लालकुआ।आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव में लालकुआ नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस और भाजपा के बीच होने वाले मुकाबले में निर्दलीय के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय होता जा रहा है जिसमें यदि सबसे बड़े दल भाजपा की बात की जाए तो इस बार भी यहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को दूसरों दलों की बजाय पहले अपनों से ही जूझना पड़ रहा है। चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमा रहे भाजपा के उम्मीदवार प्रेमनाथ पंडित जो समाज मे अपने कुशल व्यवहार एवं अपनी छवि के लिए जाने जाते है जिनको पार्टी के विधायक मोहन सिंह बिष्ट के साथ ही पार्टी के कई कद्दावर नेता पूरे जोर-शोर के साथ चुनाव लड़ा रहे हैं परंतु पार्टी के ही कुछ लोग लगातार उनकी जड़ों में मट्ठा डालकर उनकी स्थिति को लगातार कमजोर करने में लगे हुए हैं ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पिछले चुनाव में भी लाल कुआं के सर्वाधिक वार्डों में तो भाजपा  अपना परचम लहराने में तो कामयाब हुई थी परंतु अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के उम्मीदवार से करारी हार का सामना करना पड़ा था  अपनों से ही दगाबाजी के चलते पिछली बार चुनाव में हारी भाजपा को ठीक इस बार भी 2019 जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। अभी चुनाव में काफी समय है देखते है अपनो के द्वारा ही छेद की गई भाजपा की नैया को कैसे पार लगाएंगे प्रेम।

क्रमश:
Exit mobile version