आपको बताते चले कि विगत दिनों पूर्व लाल कुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए महिला पिछड़ी जाति आरक्षित हुई थी परंतु विभिन्न आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद लालकुआं सीट पिछड़ी जाति पुरुष के लिए आरक्षित हो गई है। पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होने के बाद अब दावेदार भी बदल गए हैं जिसमें यदि भारतीय जनता पार्टी की बात की जाए तो भाजपा से वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी सर्व दमन सिंह ,भाजपा नेता प्रेमनाथ पंडित, भाजपा के महामंत्री सुरेंद्र सिंह लोटनी, युवा भाजपा नेता राकेश गुप्ता (बाबू) ने अपनी प्रबल दावेदारी करते हुए चुनाव लड़ने का मन बनाया है वही कांग्रेस पार्टी से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलेश यादव, शिल्पी देवी और कांग्रेस के नगर महामंत्री माजिद अली ने अपनी दावेदारी पेश की है। कुल मिलाकर पिछड़ी जाति के लिए तब्दील हुई सीट पर भाजपा और कांग्रेस किसको अपना प्रत्याशी बनती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल क्षेत्र के प्रत्येक गली और नुक्कड़ों में आगामी चुनाव को लेकर गरमा गरम चर्चा होती दिखाई दे रही है।