![]()
राजू अनेजा,सितारगंज। धामी सरकार द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने कठोर कार्रवाई करते हुए रनसाली रेंज में वन भूमि में जुताई कर रहे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। वन भूमि जोते रहे गुर्जर के खिलाफ भी वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीओ संतोष पंत ने बताया कि शुक्रवार सुबह रनसाली द्वितीय बीट आरक्षित वन क्षेत्र रनसाली कक्ष 3 ब में गुर्जर के वन भूमि की जुताई करने की मुखबिर से जानकारी मिली। इस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां गुर्जर मो. याकूब पुत्र मक्खन आरक्षित वन क्षेत्र में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। टीम को देखकर गुर्जर मौके से ट्रैक्टर भगाकर पहसैनी गांव में ले गया। पता चला कि पहसैनी गांव में किसी घर में उसने ट्रैक्टर खड़ा किया है। टीम ने ग्राम पहसैनी में राजेन्द्र सिंह राणा के घर से एक ट्रैक्टर बरामद किया। राजेंद्र ने बताया कि ट्रैक्टर गुर्जर मो. याकूब का है। टीम ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। बताया कि मो. याकूब के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में रेंजर महेन्द्र सिंह रैकुनी, वन दरोगा राम सिंह रावत व नंदकिशोर पांडे, भाष्कर जोशी, भूपेन्द्र कुमार, अमन कुमार, गीता, नरेन्द्र पांडे शामिल रहे।