हिमालय प्रहरी

शाहिद कपूर की मूवी ‘फर्जी’ देखकर जाली करेंसी छापने का आया आइडिया और किराए के मकान में छापने लगे नकली नोट ,पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,मुरादाबाद।मुरादाबाद में नकली नोट छापने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी आदिल को रंगेहाथ पुलिस ने अरेस्ट किया. फिर उसने पूछताछ में अपने दो साथियों मोहम्मद नाजिम और शबाब अख्तर उर्फ राहुल का नाम बताया. सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला मुरादाबाद जिले के थाना मझोला अंतर्गत जयंतीपुर क्षेत्र का है. तीनों आरोपी किराए के मकान में नकली नोट छापते थे. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि फर्जी वेब सीरीज देख तीनों ने जाली करेंसी छापनी शुरू की थी. लगभग 5 लाख के नकली नोट छाप चुके हैं. हैरानी की बात यह है कि 3 लाख के नकली नोट बाजार में सप्लाय भी कर चुके है

 

सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी आदिल मीडिया फोटोग्राफर बनकर घूमता था. मझोला पुलिस को जाली करेंसी छापे जाने की सूचना मिली थी. मझोला इंस्पेक्टर मोहित चौधरी की टीम ने जयंतीपुर में एक विधवा महिला के मकान पर छापा मारा तो मौके से पुलिस को 2.74 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए. मौके से जाली करेंसी छापते हुए आदिल निवासी जयंतीपुर को गिरफ्तार किया. उसके दो साथी मोहम्मद नाजिम और शबाब अख्तर उर्फ राहुल निवासी नई आबादी जयंतीपुर को भी पुलिस ने दबोच लिया.

आदिल के मन में शाहिद कपूर की मूवी ‘फर्जी’ देखकर जाली करेंसी छापने का आइडिया आया था. उसने प्रिंटर की मदद से काम शुरू किया और हूबहू नोट छापने लगा. पुलिस पूछताछ में आदिल ने बताया कि वह करीब 3 लाख रुपये के नकली नोट बाजार में सप्लाई कर चुका है. नोट वह खुद छापता था और उसके साथी नाजिम और शबाब अख्तर नकली नोटों को बाजारों में खपाने का काम करते थे.

Exit mobile version