हिमालय प्रहरी

सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था युवक, राहुल गांधी ने झटके हाथ, बीजेपी का तंज, मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान

खबर शेयर करें -

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा कि मोहब्बत की दुकान में फीके पकवान। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है। तुष्टिकरण की राजनीति तो इनके रग रग में है।

कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। हाल में ही भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में थी। राजस्थान में खत्म होने के बाद अब भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर रही है। भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं। राहुल गांधी लगातार कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। राहुल गांधी की इस यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम भी दिख रहा है। राहुल गांधी लगातार आम लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं। उनके साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस का एक कार्यकर्ता मंच पर राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। हालांकि, राहुल गांधी उसका हाथ झटकते नजर आ रहे हैं।

अब इसी पर भाजपा ने हमला करना शुरू कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा कि मोहब्बत की दुकान में फीके पकवान। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस के लिए जनता सिर्फ वोट बैंक है। तुष्टिकरण की राजनीति तो इनके रग रग में है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा तो सिर्फ एक नाटक है। दरअसल, राहुल गांधी ने हाल में ही राजस्थान में अपने एक भाषण में कहा था कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा से मोहब्बत की दुकान खोलने की भी अपील की थी। उन्होंने भाजपा से कहा था कि आप मुझसे नफरत करो, आप मुझे गाली दो। यह आपके दिल की बात है। आपका बाजार नफरत का है, मेरी दुकान मोहब्बत की है।

Exit mobile version