हिमालय प्रहरी

हरिद्वार : विवाहिता ने अपने पति, देवर और सास पर अप्राकृतिक यौन संबंध, गैंगरेप और देह व्यापारा कराने का लगाया आरोप

खबर शेयर करें -

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में महिला ने पति, सास और देवर समेत 12 लोगों पर अप्राकृतिक यौन संबंध, गैंगरेप, मानसिव व शारिरिक उत्पीड़न के अलावा जबरदस्ती देह व्यापार करवाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने पहले भी पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था. इसके बाद महिला इंसाफ के लिए कोर्ट गई थी.

22 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि साल 2017 में उसकी शादी कलियर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी से बाद पीड़िता का पता चला कि उसका पति नशे और जुए का आदी है. पीड़िता के अनुसार उसका पति नशे में धुत होने के बाद उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था. साथ ही उसका देवर भी उसका बलात्कार करता था. आरोप है कि सास उसका मानसिक और शारिरिक उत्पीड़न करती थी और बच्चा पैदा न हो इसलिए बेटे को अप्राकृतिक यौन सम्बंध बनाने की बात कहती थी.

आरोप है कि उसके पति, सास और देवर ने एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये लेकर उसके साथ कमरे में बंद कर दिया और उक्त व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद कई और व्यक्ति ने भी उसका रेप किया, जिसके उसकी सास, पति और देवर उन लोगों से पैसे लेते थे.

पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसे दरगाह के पास स्थित गेस्ट हाऊस में ले गया, जहां एक-एक करके कई लोगों ने उसके साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाए. ऐसे उसके पति ने कई बार किया. पीड़िता का कहना है कि शादी में उसके मायके वालों ने उसे जो दिया था, वो भी ससुराल वालों ने बेच दिया.

Exit mobile version