हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी : दुकान में आग लगने से चारों तरफ मची अफरा तफरी, दो दुकानों को ओर लिया अपनी चपेट में

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी,  हल्द्वानी की एक दुकान में आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। आग छतरी चौराहे के पास नए बाजार में की एक दुकान में लगी। आग लगते ही आग ने तेजी से भयावह रूप ले लिया। देखते ही देखते आग ने दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। जिसके बाद आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। वहीं बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में 15-20 मिनट लग गए।

इस दौरान आग ने भारी नुकसान पहुंचाया। स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे। लेकिन सफलता नहीं मिली फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की घटना के बाद क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन दुकानदारों को लाखों आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version