हिमालय प्रहरी

राज्य में आज मिले 1226 नए कोरोना संक्रमित , स्वस्थ हुए:-1927

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है। नए मामलों में कमी आने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी कमी देखी जा रही है। आज कोरोना के आंकड़ों में भारी राहत देखने को मिली।

प्रदेश में आज कोरोना के 1226 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 328338 पहुंच गया है।
इधर आज रिकार्ड 1927 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 255889 मरीज ठीक हो चुके हैं।

रविवार की सांय 6:30 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1226 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 241 ,हरिद्वार से 159 , नैनीताल जिले से 59, उधमसिंह नगर से 89 ,पौडी से 100, टिहरी से 94, चंपावत से 22, पिथौरागढ़ से 276, अल्मोड़ा 21, बागेश्वर से 04, चमोली से 87, रुद्रप्रयाग से 50 ,उत्तरकाशी से 24 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

जबकि राज्य में आज 32 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 1927 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 328338 मरीजों में से 285889 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5691 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,6401 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 30357 है। इधर रिकवरी रेट 87.07 प्रतिशत पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें 👉 कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित युवक ने सेंटर में ही किया निकाह 

इधर राज्य सरकार के साथ ही शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में दिन-रात जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बावजूद इसके भी कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और चिकित्सक की देखरेख में नियमित दवाइयों का सेवन करें।

Exit mobile version