कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित युवक ने सेंटर में ही किया निकाह

खबर शेयर करें -

कोरोना काल में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में अभी तक कई शादियां पीपीई किट पहनकर हुई है। कई लोग कोरोना काल मेंं समारोह कर रहे है। निकाह करने का एक ऐसा ही दिलचस्प मामला रामनगर से सामने आया है, जहां कोविड केयर सेंटर में भर्ती एक कोरोना संक्रमित युवक ने सेंटर में ही अपना निकाह संपन्न किया। दूल्हा और दुल्हन के अलावा इस निकाह में घर का कोई भी सदस्य शरीक नहीं हो सका। मौलवी ने निकाह नामा पढ़ा तो दूल्हा और दुल्हन ने कुबूल है… कुबूल है कह कर विवाह की रस्म पूरी की।

जानकारी के अनुसार रामनगर के धनुपर के नफीस अहमद की शादी सुल्तानपुर पट्टी निवासी शबनम से 27 मई को तय हुई थी। नई गाइडलाइन के चलते शादी के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है ऐसे गाइडलाइन का पालन करते हुए दोनों पक्षों ने कोरोना टेस्ट कराया तो दूल्हा कोरोना पॉजिटिव निकल गया। शादी के दो दिन पहले उसे कोविंड सेंटर में भर्ती होना पड़ा। लेकिन उन्होंने शादी का इरादा नहीं बदला।

इसके बाद उसने फैसले किया कि वह कोविड केयर सेंटर में शादी करेगा। शबनम भी इस निकाह के लिए राजी हो गई।
यह भी पढ़ें 👉 ठग ने 25 हजार रूपये देने का लालच देकर तीनपानी निवासी युवक का खाता ही किया खाली
दोनों परिवारों ने नोडल अधिकारी डा. प्रशांत कौशिक को इस पूरे मामले के बारे में बताया। डा. प्रशांत ने भी पीपीई किट पहनने की शर्त पर इस निकाह को इजाजत दे दी। दूल्हे के भाई शकील अहमद, दोस्त यूनुस अंसारी और कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने निकाह की तैयारियां की। 27 मई को मौलवी ने दोनों को पीपीई किट पहनाकर निकाह की रस्म अदा कराई