हिमालय प्रहरी

लड़की ने फोन करके बुलाया और चार लोग बाइक व मोबाइल लूट ले गए

खबर शेयर करें -

 

लालकुआं। 3 दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के कर्मचारी से यहां सुभाषनगर पुलिस चेक पोस्ट के समीप रात्रि में हुई कथित लूट का अब तक कोतवाली पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी स्थित यूसीडीएफ कार्यालय में तैनात हल्दूचौड़ के जग्गी डी क्लास निवासी कर्मचारी का कहना है कि गत शुक्रवार की देर शाम उसके मोबाइल में एक महिला का फोन आया जिसका कहना था कि वह यूसीडीएफ में कार्यरत है और सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास कोई सवारी नहीं मिलने के चलते फंसी हुई है। उसे कोई वाहन नहीं मिल रहा है। कृपया उसे उसके घर छोड़ दें। पीसीडीएफ कर्मी का कहना है कि महिला से हुई बातचीत के बाद सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास बताए गए स्थान पर वह जैसे ही पहुंचा तो वहां पर मौजूद 4 लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, नगदी और मोटरसाइकिल लूट ली। उक्त व्यक्ति का कहना है कि घटना की विस्तृत जानकारी उसने घटना के तुरंत बाद ही कोतवाली पुलिस को दे दी थी। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि शिकायत करने वाला व्यक्ति अपनी बात बार-बार बदल रहा है। बातचीत से लगता है कि किसी महिला को लेकर कोई मामला है। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। साथ ही मामले की बारीकी से तफ्तीश की जा रही है। पुलिस की तफ्तीश के बीच 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी उक्त यूसीडीएफ कर्मी की मोटरसाइकिल व अन्य सामान का अभी कोई पता नहीं चल सका है। उक्त कथित लूटकांड को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Exit mobile version