हिमालय प्रहरी

खटीमा में महिला की लाश का खुलासा: पुलिस ने बुलंदशहर के युवक को किया गिरफ्तार, बदनामी के डर से हत्या

खबर शेयर करें -

खटीमा (उत्तराखंड): ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में सब्जी मंडी रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में प्लास्टिक के थैले में मिली अज्ञात महिला की लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में खटीमा में किराए पर रह रहे बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि बदनामी के डर से उसने महिला की हत्या कर दी थी और फिर अपनी महिला मित्र व एक अन्य की मदद से शव को ठिकाने लगाया।


 

🔎 घटना और पहचान

 

  • बरामदगी: 1 नवंबर की रात, कोतवाली खटीमा क्षेत्र के सब्जी मंडी के पीछे रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में पीले रंग के एक कट्टे में महिला का शव मिला था।
  • मृतका की पहचान: सुनीता (24 वर्षीय), पत्नी आनंद तोमर, निवासी पकड़िया, थाना झनकईया, जनपद ऊधमसिंह नगर।
  • मुकदमा: मृतका के पिता की तहरीर पर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

 

🚓 पुलिस की जाँच और गिरफ्तारी

 

  • जाँच: एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर गठित टीमों ने 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पूछताछ की।
  • साक्ष्य: फुटेज में महिला को 30 अक्तूबर को एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा गया, और अगले दिन वही व्यक्ति कमरे पर लौटता दिखा।
  • गिरफ्तारी: इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी उदयवीर शर्मा पुत्र खीमचंद शर्मा (निवासी ग्राम ढाकर, थाना खुर्जा, जिला बुलंदशहर, यूपी) को गिरफ्तार कर लिया।

 

आरोपी का कबूलनामा

 

आरोपी उदयवीर ने पूछताछ में बताया:

  • घटना: 30 अक्तूबर की शाम महिला उसे रास्ते में मिली और आग्रह पर वह उसे अपनी बाइक पर बैठाकर किराए के कमरे पर ले गया।
  • हत्या का कारण: आरोपी ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में महिला उससे पैसे मांगने लगी और कपड़े फाड़कर झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी देने लगी।
  • हत्या: बदनामी के डर से उदयवीर ने महिला का मुँह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी।
  • शव को ठिकाना लगाना: 31 अक्तूबर की दोपहर उसने अपनी महिला मित्र और एक अन्य परिचित की मदद से शव को कट्टे में भरकर रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाइक, घटना के समय पहने कपड़े, शव से बरामद पर्दा और मोबाइल में मिले फोटोग्राफ बरामद किए हैं।

Exit mobile version