हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड में आज मिले रिकॉर्ड तोड़ नए कोरोना संक्रमित के साथ 13 की मौत

खबर शेयर करें -

देहरादून:- देश के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोना का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले 1 सप्ताह से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी उछाल देखा जा सकता है।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 1925 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 112021 पहुंच गया है।
इधर आज 405 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 98897 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1925 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 775 ,हरिद्वार से 594 , नैनीताल जिले से 217, उधमसिंह नगर से 172 ,पौडी से 33, टिहरी से 35, चंपावत से 21, पिथौरागढ़ से 13, अल्मोड़ा 31, बागेश्वर से 13, चमोली से 08 , रुद्रप्रयाग से 12 ,उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।

जबकि राज्य में आज 13 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 405 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

यह भी पढ़े 👉 सैलून की आड़ में चल रही थी वेश्यावृत्ति : पर्दाफाश

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 112071 मरीजों में से 98897 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2041 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1780 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 9353 है।

 

Exit mobile version