रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच हुए एक दर्दनाक हादसे में दो तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े बोल्डर की चपेट में आने से एक बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
क्या है पूरा मामला?
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह करीब सवा सात बजे मुनकटिया स्लाइडिंग जोन में हुआ। बोलेरो वाहन में सवार सभी 11 यात्री उत्तरकाशी के बड़कोट से केदारनाथ यात्रा पर आ रहे थे। तभी अचानक पहाड़ी दरकने से वाहन के ऊपर बड़े-बड़े पत्थर गिर गए, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में रीता (30) और चंद्र सिंह (50) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नवीन सिंह रावत (35), ममता (29), और प्रतिभा (25) घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सोनप्रयाग अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल नवीन और ममता को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें