हिमालय प्रहरी

रुद्रपुर डिपो की चलती बस में ड्राइवर को आया हार्टअटैक, बस में सवार 28 यात्री सुरक्षित

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली भयावह सड़क हादसे की दुखद खबर आज राज्य के उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां रूद्रपुर नेशनल हाईवे पर चलती रोडवेज बस में चालक को हार्ट अटैक आ जाने से बस अनियंत्रित होकर कन्टोपा और जाफरपुर के बीच सड़क से उतरकर धान के खेत में घुस गई। जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। वो तो गनीमत रही कि कोई अप्रिय खबर सामने नहीं आई अन्यथा ऐसी स्थिति में जान-माल का नुक़सान होने की संभावना बनी रहती है।

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड रोडवेज के रूद्रपुर डिपो की एक बस वाहन संख्या यूपी 08 पीए 2369, बुधवार सुबह तीन बजे के आसपास हरिद्वार से रूद्रपुर के लिए निकली थी। बताया गया है कि जैसे ही बस रुद्रपुर नेशनल हाईवे पर कन्टोपा और जाफरपुर के बीच पहुंची तो एकाएक चालक गुरविंदर की तबीयत बिगड़ गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और धान के खेतों में जा घुसी। जिससे बस में सवार 28 यात्रियों की जान सांसत में अटक गई। वो तो गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों में निजी अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ भी शामिल थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए बस में सवार निजी अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत चालक गुरविंदर को थेरेपी और प्राथमिक उपचार दिया, जिससे उसकी जान बच सकी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत चालक को अस्पताल पहुंचाकर बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना किया।

Exit mobile version